यूजी सेम फोर के छात्रों को फिर हुआ भ्रम

बीबीएमकेयू में जारी यूजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को छात्रों के बीच प्रश्नपत्र को लेकर भ्रम की स्थिति देखी गयी. हालांकि सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समझा-बुझाकर परीक्षा ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:43 AM
an image

बीबीएमकेयू में जारी यूजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को छात्रों के बीच प्रश्नपत्र को लेकर भ्रम की स्थिति देखी गयी. हालांकि सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समझा-बुझाकर परीक्षा ली गयी.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में जारी यूजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को छात्रों के बीच प्रश्नपत्र को लेकर भ्रम की स्थिति देखी गयी. हालांकि धनबाद व बोकारो के सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समझा-बुझाकर परीक्षा ली गयी. छात्रों में यह भ्रम माइनर फॉर डिसिप्लिन 2बी पेपर को लेकर था. दोनों पालियों में यही स्थिति थी. माइनर फॉर डिस्पलिन 2बी पेपर को लेकर भ्रम विवि की एक चूक की वजह से हो रहा है. इसके लिए विवि के अलग-अलग रेगुलेशन जिम्मेवार हैं. विवि के पहले रेगुलेशन के अनुसार माइनर फॉर डिसिप्लिन 2 बी पेपर में छात्रों को वोकेशनल विषय पढ़ना है. जबकि एनइपी में संशोधित नये रेगुलेशन के तहत माइनर फॉर डिसिप्लिन 2बी पेपर के अंतर्गत छात्र वोकेशनल विषय या अपने संबंधित संकाय के तहत कोई दूसरा विषय पढ़ सकते हैं. शुक्रवार को दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान कई छात्रों को जब वोकेशनल की जगह दूसरा प्रश्न पत्र मिला तो वह इसका विरोध करने लगे. बाद में छात्रों को समझाया गया और फिर उन्हें वोकेशनल विषय का प्रश्नपत्र लाकर दिया गया. इसके बाद उन लोगों ने परीक्षा दी. शुक्रवार को पहली पाली में माइनर फॉर डिसिप्लिन 2बी पेपर के तहत पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, होम साइंस और भूगोल की परीक्षा थी. वहीं दूसरी पाली में इतिहास, साइकोलॉजी, म्यूजिक और सोशोलॉजी पेपर की परीक्षा थी.

इधर कोट बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि पेपर कोडिंग में हुए संशोधन को लेकर सभी प्रिंसिपल को समझा दिया गया था. इसके हिसाब से छात्रों को विषय रखवाने के लिए कहा गया था. कुछ छात्रों तक यह जानकारी नहीं पहुंच पायी है. ऐसे में परीक्षा के दौरान उन्हें भ्रम हुआ है. हालांकि समझाने के बाद सभी केंद्रों पर छात्रों ने शांति से परीक्षा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version