यूजी सेम सिक्स की परीक्षा 15 जुलाई से, आज से भरे जायेंगे फॉर्म

बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने जारी की परीक्षा की संंभावित तिथि

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:37 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2021-24) की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हो सकती है. इसे लेकर विवि के परीक्षा विभाग ने परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है. साथ ही यूजी सेमेस्टर सिक्स के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी की गयी है. बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म मंगलवार से एक जुलाई तक भरे जायेंगे. 500 रुपये के विलंब दंड के साथ दो से चार जुलाई तक फॉर्म भरे जायेंगे. जबकि एक हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ पांच से सात जुलाई तक परीक्षा परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे.

एमएड सेम वन की परीक्षा दो जुलाई से :

एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा दो जुलाई से शुरू होगी. इसे लेकर परीक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा दो से आठ जुलाई तक होगी. इसके लिए पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.

दो जुलाई से एमए इन एजुकेशन सेम वन की परीक्षा:

बीबीएमकेयू में एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर वन की परीक्षा दो जुलाई से शुरू होगी. इसे लेकर परीक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा दो से आठ जुलाई तक होगी. इसके लिए पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version