dhanbadnews: 26 से शुरू होगी यूजी सेमेस्टर दो की परीक्षा

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर दो ( सत्र 2023-27) की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 2:03 AM

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर दो ( सत्र 2023-27) की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी. अलग-अलग तिथियों में नौ दिसंबर तक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक व दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा ली जाएगी. एईसी-दो की परीक्षा पहली पाली में 10 से 12 व दूसरी पाली में दोपहर से शाम चार बजे तक संचालित होगी. छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड बीबीएमकेयू की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. परीक्षा विभाग ने पहले यह परीक्षा 11 नवंबर से निर्धारित की थी, पर विधानसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षा 26 से :

बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष सत्र 2021-23 की परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा चार दिसंबर तक चलेगी. धनबाद स्कूल आफ नर्सिंग का परीक्षा केंद्र बीबीएमकेयू के पीजी विभाग के एकेडमिक ब्लॉक को बनाया गया है.

आज से आनलाइन भरें नर्सिंग का परीक्षा फार्म :

बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर (सत्र 2020-24) की परीक्षा के लिए गुरुवार से फार्म भरे जा सकेंगे. 18 नवंबर तक आनलाइन भरा जाएगा. इसके बाद 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 19 व 20 नवंबर को फार्म भरने की अनुमति मिलेगी. परीक्षा की संभावित तिथि 28 नवंबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version