16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के BBMKU के कॉलेजों में UG सत्र 2022-26 की कक्षाएं शुरू, 50 प्रतिशत चयनित छात्रों ने लिया नामांकन

धनबाद के BBMKU के कॉलेजों में यूजी सत्र 2022-26 में नामांकित विद्यार्थियों की कक्षा शुरू हो गयी है. जिसके बाद पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में बॉटनी विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन किया. पहली मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों में केवल 50 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने ही नामांकन लिया है.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के कॉलेजों में यूजी सत्र 2022-26 में नामांकित विद्यार्थियों की कक्षा शुरू हो गयी है. बुधवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में बॉटनी विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मंडल ने नये छात्रों को विभाग की संस्कृति और कार्य प्रणाली से परिचित कराया और विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया. इसके बाद प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा ने छात्रों का स्वागत किया.

बॉटनी विभाग में इंडक्शन मीट का आयोजन

उन्होंने पादप विज्ञान की शाखाओं और अन्य विषयों के साथ उनके संबंध के बारे में संक्षेप में बताया. उन्होंने छात्रों से अध्ययन के उन्नयन के लिए इ-बुक्स, एन लिस्ट और डिजिटल रिसोर्सेज की जानकारी दी. वनस्पति की व्याख्याता प्रो किरूम रश्मि टोपनो ने बॉटनी विषय के संबंध में छात्रों को जानकारी दी. छात्रों को व्याख्यान, पाठ्यक्रम और दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गयी. धन्यवाद प्रस्ताव प्रो किरूम रश्मि टोपनो ने दिया. इंडक्शन मीट में प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा, डॉ एके मंडल, प्रो केआर टोपनो उपस्थित थे. गुरुवार को पीके राय कॉलेज में इंग्लिश विभाग में सत्र 2022 -26 के लिए नामांकित छात्रों इंडक्शन मीट है. यह जानकारी डॉ मनतोष पांडेय ने दी है.

Also Read: धनबाद में बीएड सेमेस्टर तीन के विद्यार्थियों ने प्रति कुलपति का किया घेराव, रखी ये मांगे
50 प्रतिशत चयनित छात्रों ने लिया नामांकन

बीबीएमकेयू (BBMKU) के एडमिशन सेल ने यूजी में नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में करीब 16 हजार छात्र व छात्राओं का चयन किया गया है. पहली मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों में केवल 50 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने ही नामांकन लिया है. पहली मेरिट लिस्ट में चयनित 30 हजार छात्र व छात्राओं में से करीब 15 हजार ने ही फॉर्म व डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाया है. इनमें से भी करीब दो हजार छात्र व छात्राओं ने अभी तक नामांकन शुल्क का भुगतान नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें