Loading election data...

आदिवासीयत की रक्षा के लिए उलगुलान की जरूरत : चंद्रदेव महतो

चंद्रदेव महतो ने आदिवासियों की रक्षा के लिए उलगुलान की जरूरत बतायी

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:04 PM

मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर बिरसा समिति सिंदरी से जुलूस निकालकर सूर्यदेव सिंह चौक पर कारपोरेट वाद का पुतला दहन किया. इसके पहले बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर मौजूद मासस केन्द्रीय सचिव चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने कहा कि मासस 1991 से कारपोरेट घरानों का विरोध कर रही है. केंद्र सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों की आड़ में सरकारी तंत्र को निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी राष्ट्रवाद एजेंडे का पुरजोर विरोध जरूरी है. कहा कि आदिवासीयत को जीवित रखने के लिए उलगुलान का रास्ता अपनाना होगा. मौके पर रोहित महतो, सुरेश प्रसाद, दशरथ ठाकुर, सहदेव सिंह, विरंची महतो, राजीव मुखर्जी, नयन दत्ता, सेन दा, माले नेता किशुन महतो, विमल रवानी, सुभाष मंडल, गौतम प्रसाद, जीतू सिंह, प्रदीप महतो, बिशु बाउरी, आकाश महतो, दिलीप महतो, अनिल सिंह, संतोष हांसदा, गुड्डू महतो, प्रदीप बाउरी, आशुपति महतो, शीतल दत्ता, युधिष्ठिर महतो, अमरजीत महतो, काजल महतो, विशाल महतो, गौरी शंकर महतो, विजय राम, राम प्रसाद रजवार, सुरेंद्र हेंब्रम, अभय महतो, दिनेश महतो, मुकेश महतो, सुदाम महतो, करण महतो, शिवा हेंब्रम, सोनू महतो, आकाश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version