Loading election data...

Dhanbad News:आउटसोर्सिंग कंपनी को 15 दिनों काम शुरू करने का अल्टीमेटम

Dhanbad News:बीसीसीएल कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी को प्रबंधन ने 15 दिनों में काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:43 AM
an image

Dhanbad News:बीसीसीएल कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी को प्रबंधन ने 15 दिनों में काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है.

Dhanbad News:बीसीसीएल प्रबंधन ने सिजुआ एरिया की कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी को 15 दिनों में काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है. प्रबंधन ने कहा है कि निर्धारित समय पर काम शुरू नहीं करने पर कंपनी पर कार्रवाई की जा सकती है. आउटसोर्सिंग कंपनी पांच माह से मजदूरों को वेतन नहीं दे रही है. कनकनी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का काम 15 दिनों से बंद है. बीसीसीएल ने नोटिस देकर कंपनी से पूछा है कि यदि कंपनी एनआइटी के तहत उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं करती है, तो उसके खिलाफ टर्मिनेशन की कार्रवाई की जा सकती है. कंपनी का काम बंद है, पर मजदूरों की हाजिरी बन रही है. पांच माह से वेतन नहीं मिलने से मजदूर भी आक्रोशित हैं. शुक्रवार को वेतन की मांग को लेकर मजदूरों ने नारेबाजी भी की.

जमीन उपलब्ध नहीं कराने का कंपनी का आरोप

इधर, कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीएल द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन नहीं हो पाया है. कोलियरी पीओ नारायण प्रसाद ने बताया कि कंपनी को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. कहा कि कंपनी को एनआइटी के तहत अब तक 84 लाख टन कोयले का उत्पादन करना था, पर कंपनी ने मात्र 75 हजार टन कोयले का उत्पादन किया है.

कंपनी ने कोई भी औपचारिकता पूरी नहीं की : पीओ

कोलियरी पीओ ने बताया कि 12 पीसी मशीन की जगह दो ही मशीन लगायी गयी, जिसमें एक मशीन प्राय: खराब ही रहती है. इसी तरह 25 टन का 63 तथा तथा 31 टन 58 डंपर, तीन डोजर, सात ड्रील मशीन की जरूरत थी, पर कोई भी प्रक्रिया फुल फिल नहीं की गयी है.

कंपनी को कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है : कंपनी के प्रबंधक

रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक आदित्य सिंह ने कहा कि जमीन के मामले को लेकर कंपनी का काम 15 दिनों से बंद है. कंपनी को कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है. बीसीसीएल से भुगतान नहीं मिलने से मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version