एसएनएमएमसीएच में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड, भर्ती नौ मरीजों की हुई जांच
पांच साल बाद अस्पताल में शुरू हुई जांच, सिर्फ सौ रुपये देकर मरीज करा सकते हैं अल्ट्रासाउंड जांच
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सोमवार से मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू कर दी गयी. पहले दिन अस्पताल में भर्ती नौ मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ बेनजीर ने मरीजों की जांच की. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में 2019 में अल्ट्रासाउंड विभाग में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक का स्थानांतरण हो गया था, इसके बाद से यहां अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद है. चिकित्सक के स्थानांतरण के बाद पांच साल में पहली बार यहां रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति हुई है. अस्पताल में पांच साल से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर अस्पताल में भर्ती गर्भवती व गायनी ओपीडी में इलाज करा रही महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी केंद्रों जाना पड़ता था. जांच के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे.
सौ रुपये में करा सकते है अल्ट्रासाउंड :
एसएनएमएमसीएच में 100 रुपये में मरीजों को अल्ट्रासांउड जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है. वहीं लाल कार्ड धारकों के लिए यह सेवा नि:शुल्क है. अल्ट्रासाउंड कराने से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए मरीजों को रसीद प्रदान की जायेगी.अगले सप्ताह से ओपीडी के मरीजों के लिए शुरू होगी सुविधा
: एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों को अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की जा रही है. अगले सप्ताह से ओपीडी के मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा. अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर ओपीडी के मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है