dhanbadnews: एसएनएमएमसीएच के मणिपाल हेल्थमैप में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू
एसएनएमएमसीएच में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू हो गयी है. लगभग तीन साल से इस केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक नहीं होने से अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद थी.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू हो गयी है. लगभग तीन साल से इस केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक नहीं होने से अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद थी. केंद्र प्रबंधन द्वारा रेडियोलॉजिस्ट को बहाल करने के बाद अल्ट्रासाउंड सेवा फिर शुरू कर दी गयी है. यहां मरीज रियायती दर पर विभिन्न तरह की अल्ट्रासाउंड जांच करा सकते हैं. इसके लिए बाहर के जांच केंद्रों से 40 से 50 प्रतिशत तक कम खर्च करना होगा.गर्भवती महिलाएं भी करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड :
वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में प्रोब मशीन नहीं होने से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच की सेवा बंद है. हालांकि, अन्य तरह के अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मरीजों को दी जा रही है. यहां की मशीन पुरानी है. ऐसे में मणिपाल हेल्थमैप डायग्नोस्टिक केंद्र में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन होने से गर्भवती महिलाएं भी जांच करा सकेंगी.जांच व उसके लिए तय शुल्क
यूएसजी फॉर ओस्टिक- 323एबडोमीन यूएसजी- 323
पेलपी यूएसजी- 255स्मॉल पार्ट यूएसजी- 349
नवजात शिशु हेल्थ, स्पाइन- 425कंट्रास्ट यूएसजी- 500
यूएसजी ब्रेस्ट- 900कलर डोपलर- 850
कलर डोपलर रिनल- 800डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है