इनर व्हील क्लब ने सब्जी बेचने वाली महिलाओं को दी छतरी

ग्रीष्म ऋतु में धूप से बचाव के लिए छतरी का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:43 AM

धनबाद.

इनर व्हील क्लब धनबाद माइलस्टोन की सदस्यों ने पुलिस लाइन के पास व स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाली महिलाओं को ग्रीष्म ऋतु में धूप से बचाव के लिए छतरी का वितरण किया. ताकि गांव से आकर सब्जी बेचने वाली ये महिलाएं धूप से बचाव कर अपनी जीविका कमा सकें. इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रश्मि सहाय, सचिव ऋतु श्रीवास्तव, आइएसओ सिम्मी टंडन, एडिटर गीता चौबे एवं कोषाध्यक्ष रेनू कौशल सहित कई सदस्य उपस्थित थीं.

अखिल भारतीय पोस्टल, आरएमएस पेंसनर्स एसो. की आम सभा : धनबाद.

अखिल भारतीय पोस्टल, आरएमएस पेंसनर्स एसोसिएशन की आमसभा रविवार को प्रधान डाकघर में हुई. सभा की अध्यक्षता यदु राम ने की. इसमें कई मांगों पर चर्चा हुई. इसमें एक जनवरी 1996 से पोस्टमैन को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ दिलाने, एक जनवरी 1986 से पहले डाक सहायक के इंडक्शन ट्रेनिंग की अवधि को टीबीओपी, बीसीआर के लिए ड्यूटी मान लेने की मांग मुख्य रूप से शामिल है. एसोसिएशन का अगला द्विवार्षिक सम्मेलन 12 मई को आहूत करने का निर्णय लिया गया. उसी दिन सर्किव वर्किंग कमेटी की भी सभा होगी. बैठक में जय प्रकाश झा, बृजवंशी सिंह, जगदेव यादव, जेएन महतो, बसंत महतो, राम नरेश प्रसाद, फणींद्र रजक, नीलकंठ कुम्हार, दिनेश वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version