जेसी मल्लिक में अंडरग्राउंड केबल जला, छह घंटे बिजली गुल
बरसात का पानी रिसने के कारण धनबाद के हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित लगभग 200 मीटर जेबीवीएनएल के 11 केवीए अंडरग्राउंड केबल जल गया. इससे लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा.
धनबाद के हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित जेबीवीएनएल के 11 केवीए अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने से शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. सुबह लगभग आठ बजे जेसी मल्लिक रोड स्थित अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने से बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग शुरू कर दिन के 10 बजे खराबी का पता लगाया गया. बरसात का पानी रिसने के कारण यहां लगभग 200 मीटर केबल जल गया था. इसके बाद नया केबल जोड़कर अपराह्न लगभग दो बजे बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान जेसी मल्लिक, तेलीपाड़ा, सावपाड़ा, चीरागोड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, विनोद नगर, प्रेम नगर समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल रही.
डीवीसी गणेशपुर में आयी खराबी रात एक बजे हुई दुरुस्त :
गुरुवार की रात लगभग आठ बजे डीवीसी के गणेशपुर वन व टू में खराबी आ गयी थी. डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि उनके ग्रिड से जेबीवीएनएल के जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन आने वाली ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आयी थी. बारिश के कारण मरम्मत काम काफी धीमी गति से चला. रात लगभग एक बजे खराबी को दुरुस्त कर बिजली बहाल की गयी. इस दौरान जोड़ाफाटक, पुराना बाजार, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी समेत कई इलाकों में रहने वाले लोगों को घंटों बिजली कटौती झेलनी पड़ी.बारिश में कई जगह उपकरण हुए खराब :
बारिश में शहर के कई जगहों पर बिजली के उपकरणों में खराबी आने से शुक्रवार को लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा. विभिन्न जगहों पर बिजली के तार टूटने, ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज व जंफर खराब हो जाने से घंटों बिजली कटी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है