dhanbadnws: मंडल कारा में लगी जेल अदालत, विचाराधीन बंदी रिहा

गांधी जयंती पर बुधवार को मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडल कारा द्वारा चिह्नित कुल चार बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया. इनमें से एक बंदी को रिहा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:46 AM
an image

धनबाद.

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के आदेश पर गांधी जयंती पर बुधवार को मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने बताया कि जेल अदालत में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की उपस्थिति में मंडल कारा द्वारा चिह्नित कुल चार बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया. इनमें से एक बंदी डब्लू रवानी को रिहा किया गया. वहीं दूसरी ओर न्यायिक पदाधिकारी व लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम ने बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से दी. मौके पर एलएडीसीएस के चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कन्हैया लाल ठाकुर, कारा अधीक्षक, जेलर डालसा सहायक, अरुण कुमार, सहायक मनोज कुमार उपस्थित थे.

स्वच्छता हमारी आदत में शामिल होनी चाहिए : जिला जज

धनबाद.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम के सहयोग से सिविल कोर्ट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, रजनीकांत पाठक, नीरज विश्वकर्मा, डीसी अवस्थी, अंजनी अनुज, संजय कुमार सिंह, कुलदीप मान, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश निताशा बारला, राकेश रोशन समेत तमाम न्यायिक पदाधिकारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम ने सिविल कोर्ट परिसर में सफाई की. मौके पर धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमारी आदत में शामिल होनी चाहिए. अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए हमें स्वयं सेवक के रूप में काम करना चाहिए. वहीं न्यायाधीश रजनीकांत पाठक ने कहा कि सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है. यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version