धनबाद : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार बिना विजन के काम कर रही है. आठ लेन सड़क का काम बंद करना इसका एक उदाहरण है. गुरुवार को दुमका से अचानक धनबाद पहुंचे श्री मरांडी ने गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक बन रही आठ लेन सड़क का निरीक्षण किया. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद थे.
धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पूर्व सीएम व प्रदेश अध्यक्ष को पूरी सड़क का काम दिखाया. कहा : विश्व बैंक के सहयोग से बन रही इस सड़क से धनबाद की दशा बदल जाती. हेमंत सरकार ने इसका काम अचानक बंद करा दिया. इस पर श्री मरांडी ने कहा : यह सरकार की अदूरदर्शिता है. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद इस तरह चालू विकास योजनाएं रोकी जाती है, ऐसा कहीं नहीं होता.
भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी. इसके बाद भाजपा नेता ढुलू महतो के चिटाही स्थित घर गये और परिजनों से मुलाकात की. संगठन विभाजन की प्रक्रिया पूरी : प्रकाशभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा : धनबाद में संगठन को दो भाग में विभाजित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही धनबाद भाजपा को दो नया अध्यक्ष मिलेगा. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा सहित कई नेता मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay