पुटकी में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

बीएनआर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 63 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 2:15 AM
an image

गोमो-खड़कपुर रेलवे लाइन के गोपालीचक नंबर 2 कोयला डंप करकेंद के बीच स्थित पोल संख्या 331/जेएम – 1 और 330/जेएम – 21 के बीच सोमवार की सुबह आठ बजे बीएनआर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 63 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. शव को पुटकी पुलिस एवं जीआरपी ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. लोगों के अनुसार उक्त महिला को सुबह करीब सात बजे करकेंद पारबाद पुल के समीप पानी पीते देखा गया है. करीब आठ बजे वो रेल लाईन के समीप पंहुची है और जैसे ही ट्रेन महिला के नजदीक आयी, वह उससे टकरा गयी. इससे महिला के सिर पर चोट लग गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला लाल -पीले रंग की साड़ी, लाल ब्लाउज व रुद्राक्ष की माला पहने हुए है. उसके पास पीले रंग की शॉल भी है. शव के समीप लाल चप्पल, खैनी से भरा डब्बा व टूटी हुई चूड़ी भी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव

पुटकी में रेलवे लाइन पर सोमवार पुटकी पुलिस को एक युवक का कटा हुआ शव मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी. इसके बाद पुलिस शव को एसएनएमएमसीएच के मर्चरी में रखवा दिया. शव का पोस्टमार्टम 72 घंटे के बाद किया जायेगा. युवक ने टीशर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी है. उसके हाथ में मौली भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version