झरिया की आग पर केंद्र सरकार चिंतित, कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने बताया, पीएम मोदी का क्या है प्लान

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी आज धनबाद दौरे पर हैं. उन्होंने धनबाद पहुंचने के बाद सबसे पहले बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के बासजोड़ा अग्नि प्रभावित और भूधंसान क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.

By Kunal Kishore | July 25, 2024 6:33 PM

धनबाद: केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने धनबाद जिले के बीसीसीएल एरिया-5 के बांसजोड़ा अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र को मैप के जरिए देखा और इसकी विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने विस्थापन मामले में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर वे झरिया आए हैं. केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर विस्थापितों ने जमकर हंगामा किया.

प्रधानमंत्री मिशन मोड में चाहते हैं समस्या का हल

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि वह भी एक किसान के बेटे हैं. जिस समस्या से आप लोग जूझ रहे हैं, यह भारत की 100 साल पुरानी समस्या है. कोयला जमीन के अंदर में जलता रहता है. गरीब लोग उसके ऊपर बसे हुए हैं और जिंदगी गुजारते रहते हैं. अग्नि प्रभावित क्षेत्र से निकलने वाली गैस से अस्वस्थ होते रहते हैं. यह समस्या अंग्रेजों के जमाने से है, लेकिन मिशन मोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समस्या को हल करने के लिए आगे बढ़े हैं. इसीलिए उन्होंने उन्हें झरिया भेजा है. आप सभी का ज्ञापन लेकर वे अधिकारियों से बात करेंगे.

सभी लोगों के साथ न्याय करना सरकार की जिम्मेदारी

जी किशन रेड्डी ने कहा कि सभी लोगों के साथ न्याय करना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को हम बखूबी निभाएंगे. आपकी इस समस्या का हल सरकार करेगी, ताकि आपकी आनेवाली पीढ़ी को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए सरकार एक एक्शन प्लान लाएगी.

झारखंड के दो विधायक लोबिन हेंब्रम और जेपी पटेल की विधायकी गई, देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी को देखते ही विस्थापितों ने हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. इस दौरान स्थानीय सांसद ढुलू महतो, कोयला सचिव अमृतलाल मीणा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, सिटी एसपी अजित कुमार, डीएसपी, बीसीसीएल जीएम, वरीय बीसीसीएल अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : आज बीसीसीएल दौरे पर कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी

Next Article

Exit mobile version