20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले-हरियाणा की तरह झारखंड में भी

बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल धनबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर तीखे प्रहार किए.

धनबाद, प्रवीण कुमार चौधरी(चिरकुंडा) : बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण जिला धनबाद की ओर से चिरकुंडा टाउन हॉल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. मेघवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार बनने के बाद ही झारखंड का सर्वांगीण विकास संभव है. जनता ने इस बार मन बना लिया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार लाएगी.

मोदी सरकार में देश लगातार कर रहा प्रगति

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मोदी जी ने नारी वंदन अधिनियम के द्वारा लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार बढ़ा है, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.

हरियाणा में अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया बेहतर प्रदर्शन

हरियाणा में अनुसूचित जाति मोर्चा ने बेहतर प्रदर्शन कर वहां बीजेपी की सरकार बनाने का काम किया है. झारखंड में भी एससी मोर्चा बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है और कमल का निशान सुशासन व विकास का निशान है.

विधायक ने कहा हेमंत सरकार से जनता त्रस्त

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि झारखंड में अंधी, गुंगी व बहरी सरकार से जनता त्रस्त है. इसलिए झारखंड में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाना आवश्यक है. सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष परेश चंद्र दास, संचालन बप्पी बाउरी व धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र कुमार हरि ने दिया.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें, कई दिग्गजों की साख दांव पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें