19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज धनबाद में जन आक्रोश रैली के जरिये भरेंगे राजनीतिक हुंकार

प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान धनबाद विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री चिराग पासवान 29 सितंबर को धनबाद आयेंगे. कोयला नगर के नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पार्टी की तरफ से आयोजित जन आक्रोश रैली के जरिये यहां राजनीतिक हुंकार भरेगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना व प्रदेश उपाध्यक्ष अदित्य विजय प्रधान ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लगातार दौरा किया जा रहा है. बताया कि चिराग पासवान झारखंड को अपनी जन्मभूमि मानते हैं एवं पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के विकसित झारखंड के सपनों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान को एनडीए गठबंधन के तहत धनबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इसको लेकर दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत का दौर जारी है. लोजपा को पूर्ण विश्वास है कि गठबंधन धर्म निभाते हुए लोजपा धनबाद की सीट जीत कर के एनडीए की झोले में डालेगी, और पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.

रांची से सड़क मार्ग से आयेंगे धनबाद :

केंद्रीय मंत्री श्री पासवान रविवार को विमान से दिल्ली से रांची आयेंगे. वहां से सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे. यहां कोयला नगर के नेहरू कॉम्प्लेक्स में पार्टी की तरफ से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले लोजपा (आर) की रैली को लेकर यहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. कई कयास लग रहे हैं.

खगड़िया के सांसद सहित कई नेता पहुंचे सभास्थल, तैयारियों का लिया जायजा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की जनसभा को लेकर हो रही तैयारियों को खगड़िया (बिहार) के सांसद राजेश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा राय पासवान, जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान समेत कई अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर हो रही तैयारियों का जायजा लिया. सांसद राजेश वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने को ले हो रही विशेष तैयारियों के बारे में बताया. कहा कि यह जनसभा विधानसभा चुनाव के साथ साथ झारखंड में संगठन को और मजबूत और संगठित करने को लेकर है. आगे और भी कार्यक्रम झारखंड के विभिन्न जिलों में किये जाने हैं. प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान तथा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा राय पासवान ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहेगी.

कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगा चिकित्सकों का दल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर कोयला नगर के नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों का दल तैनाती की जायेगी. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने एंबुलेंस के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की नियुक्ति करने संबंधित निर्देश जारी किया. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल में बेड रिजर्व किये गये है. वहीं इमरजेंसी के सभी स्टाफ की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें