केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हेमंत सोरेन पर बोला बड़ा हमला, कहा-सरकार ने भष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासावन ने धनबाद में आक्रोश रैली को संबोधित किया. इस दौरान चिराग पासवान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर हुए और उनकी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा.
धनबाद, संजीव झा : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सह लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चिराग ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम ने अपने सात पुश्तों के लिए व्यवस्था कर ली है. ऐसे भ्रष्ट लोगों से समाज को खतरा है. चिराग पासवान रविवार को लोजपा (रामविलास) की तरफ से धनबाद के कोयला नगर स्थित नेहरू स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे.
विपक्षी दलों ने आरक्षण खत्म करने का झूठा प्रचार किया : चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव में आरक्षण समाप्त करने का झूठा प्रचार किया और मतदाताओं को गुमराह प्रयास किया. चिराग ने कहा कि जब तक वह जिंदा है कोई भी गरीबों की हकमारी नहीं कर सकता है. दलितों, पिछड़ों से आरक्षण का हक नहीं छीन सकता है.
झारखंड को विकसित बनाना लक्ष्य : चिराग
चिराग ने कहा कि मेरा जन्म झारखंड में हुआ है. मेरे पिता रामविलास पासवान की जन्मभूमि भी झारखंड ही है. क्योंकि जब मेरे पिता एवं मेरा जन्म हुआ उस झारखंड भी बिहार में ही था. मेरे पिता की कर्मभूमि भी झारखंड ही रही है. विकसित झारखंड बनाने के लिए सिर पर कफन बांध कर निकले हैं. सभी युवा, मजदूर, किसान एकजुट हो कर मेरा साथ दें. मैं विकसित झारखंड का वादा पूरा करके दिखाऊंगा.
बीजेपी नेता रागिनी सिंह ने किया स्वागत
सिंह मैंसन गेट पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनपर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया.
Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव: NDA में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, अब इस पार्टी ने भी कर दी दावेदारी