dhanbadnews: रेल यूनियन मान्यता चुनाव: यूनियनों ने बाइक जुलूस निकाला

रेल यूनियन मान्यता चुनाव चार से छह दिसंबर तक होना है. इसे लेकर रविवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन ने बाइक जुलूस निकालकर रेल कर्मियों को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:59 AM
an image

धनबाद.

रेल यूनियन मान्यता चुनाव चार से छह दिसंबर तक होना है. ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे यूनियनों ने प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. सोशल मीडिया से लेकर कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें रिझाने में यूनियन जुटे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. यूनियनों की ओर से रेलकर्मियों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किये जा रहे हैं. रविवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन ने बाइक जुलूस निकालकर रेल कर्मियों को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया.

इसीआरकेयू ने रेल कॉलोनियों में निकाला जुलूस

इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद की ओर से रविवार धनबाद शाखा दो से सुबह 11:30 बजे बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस बेकारबांध, हिल कॉलोनी, डीएस कॉलोनी, वॉच एंड वार्ड कॉलोनी, कोचिंग डिपो, पावर हाउस, तेतुलतल्ला कॉलोनी, लोअर मटकुरिया, रांगाटांड़ कॉलोनी समेत धनबाद के सभी छोटे-बड़े रेल कॉलोनियों का भ्रमण कर शाखा एक पहुंचा. जुलूस में नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एनके खवास, जितेन्द्र कुमार साव, बीके दुबे, आरके सिंह, परमेश्वर कुमार, मृगभूषण सिंह, मो. जफर सिद्धिकी, सीएस प्रसाद, इजहार आलम, विमान मंडल, अजय कुमार सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार चौहान, अमरजीत यादव, धीरज कुमार, संतोष गोंड, अजमुद्दीन अंसारी, प्रदीप मंडल, सागर पासवान आदि शामिल थे.

इसीआरएमसी ने डीआरएम कार्यालय से निकाला जुलूस

इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन ने बीके महाजन, मुनेश्वर सिंह और धुरंधर यादव के नेतृत्व में डीआरएम कार्यालय से बाइक जुलूस निकाला. जुलूस हिल कॉलोनी, हॉस्पिटल कॉलोनी, रेलवे रनिंग रूम, रेल अस्पताल, डीएस कॉलोनी, वाच एंड वार्ड कॉलोनी, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, न्यू स्टेशन कॉलोनी, रांगाटांड़ होते हुए धनबाद स्टेशन पर सप्ताह हुआ. इस दौरान कर्मचारियों से इसीआरएमसी को आम छाप पर वोट देने की अपील की. जुलूस में आलोक नाथ गुप्ता, संतोष कुमार, एस मंजेश्वर राव, हैदर अली, राजबहादुर सिंह, अंकित पांडे, सोनी कुमार, मुकेश कुमार, आरएन चौबे, नीतीश यादव, चांद हासमी, काशीब कमर, लियाकत अली, दिनेश सिंह, कपिल कुमार, आलमगीर असरफ, संतोष राम, दीपक, सुभाष महतो, तारिक अजीज, दुबे जी, शिवा दास, चंदन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version