Dhanbad News :मधुबन कोलवाशरी को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
Dhanbad News :मधुबन कोलवाशरी को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के 2.5 मिलियन टन क्षमता वाली मधुबन कोल वाशरी को बंदी से बचाने एवं लगातार हो रही चोरी पर रोकथाम की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा ने वाशरी में विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा के जगदीश साव, धनंजय महतो, गंगा सागर राय, सौरभ सुमन एवं परमेश्वर भुइयां का कहना है कि कल-पुर्जों के अभाव में मधुबन वाशरी जर्जर हो गयी है. कई यूनिट में कन्वेयर बेल्ट की कमी है. उससे उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है. प्रबंधन सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. मौके पर बीके बनर्जी, दुर्गा प्रमाणिक, मोती राय, सीताराम कर्मकार, बेणेश्वर मुंडा, रामबृक्ष दास, कामाख्या नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, गंगासागर राय, अजय कुमार आदि थे.
केजी स्पिरिट के विरुद्ध ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी धरना
गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी एवं घोड़ामुर्गा गांव के बीच में स्थित केजी स्पिरिट एलएलपी फैक्ट्री के विरोध में आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी फैल रही दुर्गंध के खिलाफ धरना दिया. मौके पर जेएलकेएम नेता एकलाख अंसारी,इस्लाम अंसारी, अब्दुल मन्नान, दिल मोहम्मद, फिरोज अंसारी, सोहराब अंसारी, हुसैन अंसारी, अमान अंसारी, सलीम अंसारी, साजिद अंसारी,आसिफ अंसारी, आरिफ अंसारी, साजिद अंसारी, राजाउद्दीन अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, अरमान अंसारी, सलीम अंसारी, वसीम अंसारी, नौशाद अंसारी, मुख्तार अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, हाशिम अंसारी, सरफराज अंसारी, सरताज अंसारी, सरताज अंसारी, शोएब अख्तर, आतिफ अंसारी, मुजाहिद अंसारी, भैरव मंडल, विमल मंडल, उज्ज्वल मंडल, आदेश मंडल, पिंटू बाउरी, चिंटू बाउरी, सुख बाउरी आदि थे.ग्रामीणों ने नये रास्ता को किया बंद, समर्थन में पहुंचीं विधायक
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कई दिनों से नयी सड़क का निर्माण कर डोम धौड़ा में ओबी डंप कर तालाब भरने की तैयारी देख लोगों ने नए रास्ता निर्माण कार्य को शुक्रवार को बंद कर दिया. सूचना पाकर झरिया विधायक रागिनी सिंह भी पहुंची और ग्रामीणों के नेतृत्व में बीसीसीएल एरिया 10 के एजेंट व मैनेजर के साथ वार्ता की. उन्होंने कहा कि जब तक घनी आबादी वाले क्षेत्र में लोग रह रहे हैं, ओबी डंप नहीं होना चाहिए. मौके पर संतोष सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, राजकिशोर जैना, शैलेंद्र सिंह, प्रेम नोनिया, अरुण ठाकुर, महेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, बबलू भगत, जोगेंद्र कुमार, गौरी देवी, रंजू देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है