घनुडीह.
बस्ताकोला क्षेत्र की केओसीपी विभागीय परियोजना को बचाने के लिए मंगलवार को गोलकडीह कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि केओसीपी विभागीय परियोजना का विस्तारीकरण प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है. कारण है कि विभागीय परियोजना के बगल में वन विभाग की जमीन है. पिछले तीन वर्षों से वन विभाग की जमीन का क्लीयरेंस प्रबंधन द्वारा नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ कई बार उच्च प्रबंधन से वार्ता भी हुई थी. प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिलाया गया था कि जमीन क्लीयरेंस कराकर विभागीय परियोजना चलाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग की जमीन के नीचे कोयला का विशाल भंडार है. यदि विभागीय परियोजना बंद हुई, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के संयोजक तुलसी रवानी, उमेश सिंह, प्रभाष सिंह, भगवान नोनिया, हीरालाल गोराईं, दिनेश सिंह, शिवेंद्र सिंह, सुभाष महतो, कालीपद रवानी, तेजेंद्र वर्मा, प्रेम सागर राम, नरेंद्र सिंह, कारू दास, सुमन सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है