16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन, तीन घंटे उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बाधित

इसीएल की चापापुर कोलियरी के 100 से अधिक मजदूरों को स्थानांतरित करने से आक्रोश

इसीएल की चापापुर कोलियरी के 100 से अधिक मजदूरों को स्थानांतरित करने से आक्रोश

निरसा.

इसीएल चापापुर कोलियरी के 100 से अधिक मजदूरों का श्यामपुर बी कोलियरी स्थानांतरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को चापापुर कोलियरी में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. संयुक्त मोर्चा ने प्रबंधन पर मनमानी तरीके से मजदूरों का तबादला श्यामपुर बी करने का आरोप लगाया. बाद में कोलियरी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को श्यामपुर बी कोलियरी स्थानांतरण स्थगित करने का आश्वासन यूनियन नेताओं को दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

क्या है मामला :

यूनियन नेता अमित मुखर्जी व काशी कोइरी कहा कि प्रबंधन ने 100 से अधिक मजदूरों का स्थानांतरण मनमाने तरीके से श्यामपुर बी कोलियरी कर दिया है. जबकि पहले बैठक में यह निर्णय हुआ था कि चापापुर कोलियरी के मजदूरों को सीबीएच ग्रुप (चापापुर, हड़ियाजाम, बैजना ) में ही तबादला किया जायेगा. लेकिन प्रबंधन ने मनमानी करते हुए यूनियन नेताओं व जेसीसी सदस्यों को बिना जानकारी देते हुए स्थानांतरण श्यामपुर बी कोलियरी कर दिया है. बैठक में यह भी तय हुआ था कि जो मजदूर शारीरिक रूप से कमजोर हैं तथा जो मार्च 2026 तक सेवानिवृत्ति होंगे, उनका स्थानांतरण नहीं किया जायेगा. इसके बावजूद मजदूरों का तबादला कर दिया गया. आंदोलन में अमित मुखर्जी, काशी कोइरी, बुधीराम, परेश सोरेन, शिबू महतो, भागीरथ तंतुबाई, रामाशीष चौहान, बामापदो बाउरी, शिबू दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें