नॉर्थ तिसरा परियोजना में संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन
विभागीय परियोजना को आउटसोर्सिंग कंपनी को देना चाहता है प्रबंधन : संयुक्त मोर्
विभागीय परियोजना को आउटसोर्सिंग कंपनी को देना चाहता है प्रबंधन : संयुक्त मोर्चा नॉर्थ साउथ एकीकृत जीनागोड़ा परियोजना के विस्तार की मांग को लेकर गुरुवार को संयुक्त मोर्चा ने नॉर्थ तिसरा परियोजना में प्रदर्शन किया. इस दौरान संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुनील राय व धर्मेंद्र राय ने कहा कि 41 दिन धरना के बाद कोयला भवन मुख्यालय के वरीय अधिकारियों से वार्ता हुई थी. जिसमें 10 वर्षों तक विभागीय परियोजना को चलाने का एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन उस पर पहल नहीं हो रही है. जगह के अभाव में मशीनें खड़ी है. प्रबंधन की मंशा विभागीय परियोजना को बंद कर आउटसोर्सिंग कंपनी को देने की है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यहां की मशीनों को आउटसोर्सिंग में भेजा जा रहा है. जो गलत है. रैयती जमीन पर ओबी गिराया जा रहा है. उसपर रोक लगे और रैयतों को मुआवजा मिले. प्रबंधन के खिलाफ 18 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सत्येंद्र गुप्ता, महेंद्र देव, कन्हाई सिंह, उज्जवल कुमार डे, विनोद पासवान, वीरेंद्र पासी, गणेश पासवान, अजय देव, पशुपति देव, सुजीत मंडल, डोमन चौहान, मुमताज, दिनेश पासवान, फागु नापित, मनोज पासवान आदि थे. बाद पीओ को मांग पत्र सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है