तेतुलमारी.
वेस्ट मोदीडीह चार नंबर हाजिरी घर के समीप शनिवार को संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई, बैठक में प्रबंधन की मनमानी का विरोध किया गया. मोर्चा के युसूफ अंसारी ने कहा कि प्रबंधन यूनियन के लोगों को बगैर सूचना दिये दो मशीनों को जबरन बासुदेवपूर कोलियरी भेजा रहा था. जब संयुक्त मोर्चा समर्थकों को इस बात की जानकारी हुई तो वे लोग विरोध पर उतर आये. उसके बाद प्रबंधन ने मशीन रुकवायी, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. कहा कि अगर प्रबंधन संयुक्त मोर्चा की सहमति के बिना काम करता है तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में राजेश सिंह, मुकेश राय, अमरेश चौधरी, कंचन महतो, वाल्मीकि यादव, रणधीर सिंह, संजय सिंह, सलीम खान, राजू सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है