जोड़ापोखर.
बीसीसीएल के इजे एरिया अंतर्गत सुदामडीह पांच नंबर रेलवे साइडिंग के पिकिंग ब्रेकिंग के 30 ठेका मजदूरों को काम से हटाये जाने के खिलाफ मजदूरों ने गुरुवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोयला ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग काम ठप कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सुदामडीह रेलवे साइडिंग में पत्थर पिकिंग ब्रेकिंग के लिए वर्षों से 36 मजदूर काम पर लगायें गये थे. लेकिन उन्हें हटाया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि सुदामडीह रेलवे साइडिंग में रेलवे रैक लोडिंग का कार्य एटी देवप्रभा कंपनी करती है. वह साइडिंग के मजदूरों को काम पर रखना नहीं चाहती है. भौंरा फोर ए पैच से सुदामडीह रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन का ठेका जमसं नेता सुग्रीव सिंह का है. फिलहाल ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग कार्य ठप है. इधर, ठेका मजदूरों को काम पर रखने को लेकर बुधवार की शाम सुदामडीह थाना परिसर में संयुक्त मोर्चा के नेताओं, एटी देवप्रभा के प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, जमसं के संयुक्त महामंत्री सुग्रीव सिंह के साथ वार्ता हुथी. उनमें आठ मजदूरों को काम पर रखने पर सहमति बनी, लेकिन संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने नहीं माना. प्रदर्शन में बीसीकेयू नेता निताई महतो, पूर्व पार्षद सुमित सुपकार, प्रदीप रवानी, सुभाष सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, अनिल रवानी, राजकुमार रवानी, गौरी शंकर रवानी, नटवर भट्टाचार्य आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है