Dhanbad News:चार कॉलेजों की विवि ने की जांच, रिपोर्ट का इंतजार
Dhanbad News:वित्तीय अनियमिता, प्राचार्य व शिक्षकों की गलत तरीके से नियुक्ति तथा वेतन विसंगति की मिली थी शिकायत.
Dhanbad News:बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अंतर्गत कई संबद्ध कॉलेजों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विवि के अधीन कई संबद्ध कॉलेज शिक्षकों की आपसी गुटबाजी के कारण कानूनी अड़चन में उलझा हुआ है. इससे विश्वविद्यालय में लगातार शिकायत आ रही है. ऐसे पांच कॉलेजों की शिकायत विवि द्वारा की गयी है. लेकिन अभी तक जांच टीम की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. विवि की टीम ने पिछले दिनों राजगंज डिग्री कॉलेज, बाघमारा कॉलेज, लॉ कॉलेज धनबाद, प्रजन्या बीएड कॉलेज और एसएस कॉलेज चास से जुड़ी शिकायतों की जांच की है. इन कॉलेजों में वित्तीय अनियमिता, प्राचार्य व शिक्षकों की गलत नियुक्ति तथा वेतन विसंगति की शिकायत मिली थी.
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के खिलाफ भी शिकायतसंबद्ध कॉलेजों के शासी निकाय में विवि की ओर से नियुक्त विवि प्रतिनिधि भी कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मियों की गुटबाजी से नहीं बच पाये. इस वजह से विवि प्रतिनिधियों के खिलाफ भी लगातार शिकायत विवि प्रशासन को मिल रही है. इनकी शिकायत तो राजभवन तक पहुंच जाती है. इसका परिणाम यह हुआ कि विवि का कोई भी शिक्षक किसी संबद्ध कॉलेज का विवि प्रतिनिधि नहीं बनना चाहते हैं.
इन कॉलेजों में शिकायतों की हुई जांच
बाघमारा कॉलेज :
विश्वविद्यालय को इस कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली है. इसके साथ शिक्षकों के एक गुट ने प्राचार्य की नियुक्ति को गलत बताते हुए विवि से शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर विवि की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए कॉलेज पहुंची. टीम ने शिकायतों से संबंधित कागजातों की जांच की और कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी. टीम जल्द जांच रिपोर्ट रजिस्ट्रार को सौंपेगी.राजगंज डिग्री कॉलेज :
राजगंज डिग्री कॉलेज में एक शिक्षक की गलत कागजात के आधार पर नियुक्ति की शिकायत विवि से की गयी थी. मामले की जांच पूरी कर ली गयी है. विवि की जांच टीम ने विवि प्रशासन को रिपोर्ट भी सौंप दी है. अब कार्रवाई का इंतजार है.लॉ कॉलेज धनबाद :
लॉ कॉलेज धनबाद में शासी निकाय पर वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से खींचतान जारी है. इसको लेकर आये दिन अलग-अलग गुट द्वारा एक-दूसरे की शिकायत विवि प्रशासन को लगातार की जा रही है.एक गुट ने विवि प्रतिनिधि के खिलाफ भी शिकायत की थी. साथ ही, प्राचार्य की नियुक्ति पर सवाल उठाया था. मामले की जांच पूरी कर ली गयी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.प्रजन्या बीएड कॉलेज :
प्रजन्या बीएड कॉलेज में प्राचार्य की गलत नियुक्ति से संबंधित शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की गयी थी. इस मामले की जांच पूरी कर ली गयी है. लेकिन कार्रवाई का इंतजार है.एसएस कॉलेज चास :
एसएस कॉलेज चास के कर्मियों ने अपने कॉलेज में वेतन विसंगति से संबंधित शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की है. इस मामले में जांच पूरी कर ली गयी है. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है