Dhanbad News: बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण पर 20 लाख खर्च करेगा विवि
Dhanbad News: विश्वविद्यालय की प्रतिमा अनावरण कमेटी ने आयोजन के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी है.
Dhanbad News: विश्वविद्यालय की प्रतिमा अनावरण कमेटी ने आयोजन के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी है. Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परिसर में बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह पर 20 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. शुक्रवार को प्रतिमा अनावरण समिति की बैठक में प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी गयी. कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटी भी गठित की गयी. इसमें 21 सदस्य हैं. केमटी के अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार हैं. अन्य सदस्यों में प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, वित्त अधिकारी डॉ शिव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद, डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ आरपी सिंह, डॉ हिमांशु शेखर चौधरी, डॉ डीके गिरी, डॉ मौसूफ अहमद, डॉ ताप्ति चक्रवर्ती, डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ एएसएस बेक, डॉ जितेन्द्र आर्यन, डॉ देवेन्द्र कुमार चौबे, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ केएम सिंह, डॉ आलमगीर आलम और डॉ आशुतोष राहुल तिर्की शामिल हैं.
बीबीएमकेयू के एप्रोच रोड पर अतिक्रमण के अध्ययन के लिए कमेटी गठित
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एप्रोच रोड पर अतिक्रमण के अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में अध्यक्ष सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी तथा सदस्यों में प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, डॉ कौशल कुमार, डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ आरपी सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ डीके गिरी, डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ केएम सिंह, डॉ एएस बेक, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ तनुजा कुमारी तथा डॉ गौरी मुंडा शामिल हैं. बता दें कि भेलाटांड स्थित विवि परिसर के डीपीआर में 80 फीट चौड़ा एप्रोच रोड का उल्लेख है, लेकिन वास्तविकता में 30 से 35 फीट चौड़ा एप्रोच रोड बन रहा है. एप्रोच रोड के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण है. इसी के अध्ययन के लिए कमेटी गठित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है