नये कुलपति के इंतजार में विवि का कामकाज बाधित

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में नये कुलपति के इंतजार में विवि का कामकाज बाधित है. अभी केवल रूटीन के जरूरी फाइलों पर ही काम किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:35 PM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में नये कुलपति के इंतजार में विवि का कामकाज बाधित है. अभी केवल रूटीन के जरूरी फाइलों पर ही काम किया जा रहा है. प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार और रजिस्ट्रार ने सोमवार को केवल एडमिशन और परीक्षा विभाग की फाइल पर हस्ताक्षर किये. नये कुलपति के इंतजार में कई महत्वपूर्ण बैठकों का टाल दिया गया है. इनमें दीक्षांत समारोह के आयोजन के साथ स्टैच्यूट, एफिलिएशन और पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक शामिल हैं. इन बैठकों के लिए राजभवन ने मंजूरी प्रदान कर दी है. स्टैच्यूट कमेटी विवि शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए तैयार नये रेगुलेशन पर चर्चा करेगी. साथ ही अन्य रेगुलेशन पर चर्चा की जायेगी. एफिलिएशन कमेटी में नये कॉलेजों की संबद्धता से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा होगी. पे फिक्सेशन कमेटी में सीनियर शिक्षकों का पे फिक्सेशन किया जायेगा. राजभवन से विवि को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए इजाजत एक दिन पहले मिल गयी है. इसका आयोजन कब करना है, इस पर नये कुलपति निर्णय लेंगे. विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह में 2021, 2022 और 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एलएलबी और एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने को इच्छुक छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन अबतक इसे शुरू नहीं किया गया है.

बीबीएमकेयू के कॉलेजों में आज से शुरू होगा यूजी का नया सत्र :

बीबीएमकेयू के कॉलेजों में मंगलवार से यूजी का नया सत्र (2024-28) शुरू होगा. इंडक्शन मीट मंगलवार से 12 जुलाई तक होगा. कॉलेजों की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार को यूजी साइंस और कॉमर्स के पहले सेमेस्टर में नव नामांकित छात्राओं के इंडक्शन मीट होगा. वहीं पीके राय मेमोरियल कॉलेज में नौ जुलाई से 12 जुलाई तक इंडक्शन मीट होगा. छात्र व छात्राओं को इस दौरान उनके कोर्स के सिलेबस, परीक्षा, एंटी रैगिंग, कॉलेज में उपलब्ध खेल व एकेडमिक सुविधाएं, स्कॉलरशिप के साथ ही कॉलेज में एनसीसी और एनएसए से जुड़ने की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह में 120 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

Next Article

Exit mobile version