प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए इरफान ने कर दी अज्ञात महिला की हत्या

महिला के सिर पर वार कर पहले किया बेहोश, फिर शरीर से धड़ को किया अलग

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:27 AM
an image

भूली ओपी क्षेत्र के दास बस्ती पांडरपाला स्थित पंपू तालाब में शनिवार को एक महिला का कटा सिर मिलने की घटना में भूली पुलिस ने महिला की हत्या कर सिर काट फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इरफान अंसारी की निशानदेही पर रविवार रात को पंपू तालाब के दूसरी छोर के एक हौदा में महिला के धड़ को पुलिस ने बरामद किया. भूली ओपी परिसर में धनबाद के डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मरहूम रहमतुल्ला अंसारी का आरोपी पुत्र इरफान अंसारी उर्फ कालू एक महिला से एकतरफा प्रेम करता था. इरफान होर्डिंग व बैनर लगाने का काम करता है. प्रेमिका के भाई और मामा उसका विरोध कर रहे थे. प्रेमिका के परिजनों से बदला लेने के लिए पुरुष सदस्यों को जेल भेजवाने की योजना बनाकर इरफान ने धनबाद स्टेशन रोड से एक महिला को बहला फुसलाकर पंपू तालाब के पास लाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए चाकू से महिला का सिर काट कर प्रेमिका के मामा के घर के आंगन में हल्दी लगाकर फोटो खींचा और सिर को तालाब में फेंक दिया.

पहले पुलिस को भेजी तस्वीर, फिर किया वायरल :

महिला की हत्या करने के बाद इरफान अंसारी ने पहले कटे हुए सिर की तस्वीर बैंक मोड़ व भूली पुलिस के अधिकारियों के वाह्ट्सएप पर भेजी. इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. फोटो के साथ उसने कटे सिर की लोकेशन तक वाह्ट्सएप के जरिए दी. तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोकेशन पर जाकर जांच की, लेकिन कटा सिर नहीं मिला. इसके बाद उसने फोटो को वायरल कर सनसनी फैलायी.

31 अगस्त को बरामद हुआ था महिला का कटा सिर :

31 अगस्त को स्थानीय लोगों ने तालाब में कटा सिर देखा और पुलिस को सूचना दी. बैंकमोड़ थाना, भूली ओपी और केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और कटा सिर बरामद किया. लेकिन महिला का धड़ बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने छानबीन में फोटो वायरल करने वाले की पहचान के लिए टेक्निकल सेल का सहारा लिया. लोकेशन के आधार पर भूली पुलिस ने सिटी स्कूल के समीप से इरफान अंसारी उर्फ कालू को हिरासत में लिया. पूछताछ के क्रम में इरफान अंसारी ने स्वीकार किया कि महिला की हत्या कर सिर काट कर प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए फोटो वायरल किया. इरफान अंसारी के पास फोटो वायरल करने वाला मोबाइल फोन, सिम, 786 नंबर का चार नोट और एक महिला का आधार कार्ड बरामद हुआ है. भूली पुलिस ने इरफान अंसारी को जेल भेज दिया. इरफान को पकड़ने के अभियान में भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, विवेक चौधरी, अमित कुमार सिंह, हरि प्रकाश मिश्रा, जय प्रकाश साहू के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.

नहीं मिला हथियार, महिला की शिनाख्त भी नहीं हुई

: महिला की हत्या कर सिर काटने की घटना में प्रयोग किया गया चाकू बरामद नहीं हुआ है. ना उक्त महिला की पहचान हुई, जिसकी हत्या हुई. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त महिला भिखारन, सेक्स वर्कर या कोई यात्री है.

28 अगस्त को की महिला की हत्या, 30 को तस्वीर खींच किया वायरल :

पूछताछ में इरफान अंसारी ने बताया कि 28 अगस्त को उसने महिला के सिर पर वार कर बेहोश किया. फिर महिला के सिर को हथियार के जरिए धड़ से अलग किया. सिर काटने के बाद उसे प्लास्टिक की थैली में भरा और प्रेमिका के मामा के घर लेकर जाने के लिए निकला. वह सिर को लेकर प्रेमिका के मामा के घर पहुंचा, लेकिन घर के बाहर दो लोगों को खड़ा देख वापस पंपू तालाब स्थित पहुंचा और सिर को वहीं रख चला गया. फिर 30 अगस्त को वो पंपू तालाब पहुंचा और पहले कटे सिर पर हल्दी लगाई और उसे मामा के घर लेकर पहुंच गया. मामा के घर में कटे सिर को रखकर उसने तस्वीर खींची और वायरल किया.

धड़ की पहचान के लिए डीएनए सैंपल रखा गया सुरक्षित :

सिर से कटे धड़ का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने सिर व धड़ की पहचान के लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखा है. इसे जांच के लिए रांची भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version