Dhanbad News : हादसे में घायल की मौत के बाद हंगामा, शव के साथ धनबाद-बोकारो रोड को किया जाम
Dhanbad News : हादसे में घायल की मौत के बाद हंगामा, शव के साथ धनबाद-बोकारो रोड को किया जाम
Dhanbad News : बोकारो-धनबाद मुख्य मार्ग के कपुरिया बांधडीह के समीप पिछले 18 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बांधडीह बस्ती निवासी 31 वर्षीया गौरांग महतो की रांची रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. इसकी खबर जैसे ही कपुरिया के लोगों को हुई, लोग आक्रोशित हो गये. शव के गांव पहुंचते ही मुआवजा की मांग को लेकर कपुरिया ओपी पहुंच का घेराव कर दिया. जब ओपी स्तर पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो आक्रोशित ग्रामीण ओपी मुख्य द्वार के समीप ही धनबाद-बोकारो एनएच मार्ग पर शव रख कर उसे पूरी तरह जाम कर कर दिया. उससे आवागमन बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम हटाने के लिए पुलिस के साथ ग्रामीणों को कई बार तीखी नोकझोंक भी हुई. ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने तक सड़क जाम से हटने से इंकार कर दिया. खबर लिखे जाने तक जाम जारी था
क्या है मामला
कपुरिया स्थित बांधडीह के समीप ठेकाकर्मी गौरांग महतो को तेज गति से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया था. कपुरिया ओपी पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया था और घायल को बीजीएच बोकारो इलाज के लिए भेज दिया था. वहां से चिकित्सकों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. वहां भी घायल की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रांची भेज दिया गया, जहां गुरुवार सुबह इलाज के क्रम में उसका निधन हो गया. गौरांग को एक पुत्र (7 वर्ष) व एक पुत्री (5 वर्ष) है. उसकी बहन झारखंड सरकार में कांस्टेबल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है