Dhanbad News :चार दिनों से जलापूर्ति ठप, लोगों ने किया नप कार्यालय में हंगामा
Dhanbad News :चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 18 में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप रहने से आक्रोशित इलाके के दर्जनों महिला-पुरुषों ने बुधवार को नप कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.
Dhanbad News :चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 18 में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप रहने से आक्रोशित इलाके के दर्जनों महिला-पुरुषों ने बुधवार को नप कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.चिरकुंडा नप कार्यालय में हंगामा करते आक्रोशित लोगDhanbad News :चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 18 में चार दिनों से जलापूर्ति ठप रहने के विरोध में इलाके के दर्जनों महिला-पुरुषों ने नप कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. लगभग 11 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय में कोई अधिकारी के नहीं पहुंचने पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया. दफ्तर का मुख्य द्वार बंद करने का प्रयास किया गया. लेकिन नप कर्मी ने बीच-बचाव कर ऐसा नहीं होने दिया. लोगों का कहना था कि अधिकारी के कार्यालय आने का कोई समय निर्धारित है या नहीं ? विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना था कि चार दिन से पानी बंद होने का कोई ठोस कारण कोई नहीं बतलाता है. प्रत्येक महीने में चार-पांच दिन पानी बंद रहता है, लेकिन बिल लेने के लिए सिर पर सवार हो जाते हैं. बताया जाता है कि नप परिसर में लगा वाल्व खराब होने के कारण चार दिनों से वार्ड संख्या 17, 18, 19, 20 व 21में जलापूर्ति ठप है. इससे हजारों की आबादी प्रभावित है. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि वाल्व खराब है तो उसकी मरम्मत होनी चाहिए. लेकिन अधिकारी और कर्मी चार दिनों से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. उनका कहना था कि नप का कोई भी अधिकारी नप क्षेत्र में नहीं रहता है. इसलिए यहां की समस्या से अधिकारियों को जूझना नहीं पड़ता है.
जल्द शुरू करायी जायेगी जलापूर्ति : एई
नप के एई अंकित परासर जब नप कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने आक्रोशित महिला-पुरुष को समझाया और शांत किया. आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द वाल्व की मरम्मत कराकर जलापूर्ति की जायेगी. एई के समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और अपने घर गये. एई अंकित परासर ने कहा कि वाल्व खराब होने के कारण पांच वार्ड में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित है. जलमीनार से पानी खाली किया जा रहा है. पानी खाली होते ही वाल्व की मरम्मत कराकर जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है