Dhanbad News : कैंसर के मरीज को दवा देने में देर हुई, तो परिजनों ने किया हंगामा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, प्रबंधन ने कहा : अस्पताल में नहीं होता कैंसर का इलाज, इसलिए दवा का इंतजाम करने में हुई देरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:17 AM

कैंसर के मरीज को दवा देने में देर होने पर शुक्रवार को परिजनों ने बरटांड़ स्थित एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजन, अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आठ जनवरी को चंद्र विहार कॉलोनी के रहने वाले निर्दोश जैन की तबीयत बिगड़ने पर एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार पहले से वह कैंसर के मरीज हैं. इसके लिए उन्हें नियमित रूप से कैंसर के रोकथाम के लिए इंजेक्शन दिया जाता है. गुरुवार को दवा देने की तिथि थी. इसकी जानकारी परिजनों ने चिकित्सकों को दी. अस्पताल के मेडिसिन काउंटर में उक्त दवा उपलब्ध नहीं थी. परिजन घर से दवा लेकर पहुंचे, लेकिन प्रबंधन ने अस्पताल के मेडिसिन काउंटर से दवा आने की बात कही. इसी बात पर परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने परिजन द्वारा लगाये गये सभी आरोपों से इनकार किया है. अस्पताल प्रबंधन के डॉ एएम राय ने कहा कि अस्पताल में कैंसर का इलाज नहीं होता. इस वजह से मेडिसिन काउंटर में दवा उपलब्ध नहीं थी. परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. बाद में दवा का ऑर्डर दिया गया. दवा पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ. हालांकि, समय रहते दवा पहुंच गयी थी. फिर भी मरीज के परिजन कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version