Dhanbad News: बलियापुर में जमीन अधिग्रहण को ले जनसुनवाई में हंगामा, आपस में उलझे रैयत

Dhanbad News: बलियापुर अंचल के आसनबनी मौजा में सेल को जमीन हस्तांतरण को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई में जमकर हंगामा हुआ. रैयत आपस में उलझ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 1:15 AM
an image

Dhanbad News: बलियापुर अंचल के आसनबनी मौजा में सेल को जमीन हस्तांतरण को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई में जमकर हंगामा हुआ. रैयत आपस में उलझ गये.Dhanbad News:बलियापुर अंचल के आसनबनी मौजा में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) को 41.66 एकड़ जमीन हस्तांतरण को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय आसनबनी में जन सुनवाई का आयोजन किया. अध्यक्षता अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने की. इस दौरान सेल टासरा के जीएम शिवराम बनर्जी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको, पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश कुजूर आदि थे.

कुछ ग्रामीणों ने किया जमीन अधिग्रहण का विरोध

इस दौरान कुछ ग्रामीण हाथों में तख्तियां व पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे और जमीन अधिग्रहण का विरोध किया. वहीं कुछ रैयतों ने जमीन अधिग्रहण का समर्थन किया. जमीन अधिग्रहण के पक्ष व विरोध में रैयत आपस में उलझ गये. इस दौरान तू-तू, मैं-मैं होने लगी. सुनवाई में मौजूद प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने रैयतों को समझा कर शांत कराया. कुछ ग्रामीण मुआवजा के साथ-साथ चिकित्सा व शिक्षा की सुविधा देने की मांग कर रहे थे. वहीं कुछ रैयत खेती योग्य भूमि देने के पक्ष में नहीं हैं. मौके पर बलियापुर थानेदार आशीष भारती, जिप सदस्य उषा महतो, मुखिया रंगा किस्कू, सीआइ नेहा सिंह, पूर्व मुखिया हरि कृष्णा महतो, अमृत महतो, सुनील माझी के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

दो एकड़ जमीन में साढ़े पांच लाख मुआवजा व एक नौकरी मिलेगी : अपर समाहर्ता

इस दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने रैयतों व किसानों को जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा के अलावा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा : दो एकड़ जमीन अधिग्रहण में प्रभावित परिवार को साढ़े पांच लाख रुपये मुआवजा व एक नौकरी तथा दो एकड़ से कम जमीन वाले को एक मुश्त पांच लाख रुपये मुआवजा तथा परिवार के 18 वर्ष से कम आयु के सदस्यों को मुआवजा देने का प्रावधान है. पुनर्वास भत्ता की भी जानकारी दी. जिप सदस्य उषा महतो ने कहा कि रैयतों-किसानों को उनका हक मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version