धनबाद.
मरीज की मौत के बाद बुधवार की शाम परिजनों ने एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. परिजन देर से मरीज का इलाज शुरू किये जाने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे. बाद में यहां तैनात होमगार्ड जवानों ने किसी तरह समझाबुझा कर परिजनों को शांत कराया. बताया जाता है कि बुधवार की शाम झरिया लाल बंगला निवासी नरेश मंडल की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी पहुंचने के लगभग आधे घंटे तक इलाज शुरू नहीं हुआ. नरेश मंडल को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जबतक इलाज शुरू होता उसकी मौत हो गयी. समय पर इलाज शुरू नहीं होने से परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल में हंगामा करने लगे.सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की संख्या बढ़ा कर 150 करने का प्रस्ताव
एसएनएमएमसीएच में सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों की संख्या बढ़ेगी. मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन द्वारा हाल में सिक्योरिटी ऑडिट किया गया था. इसके बाद एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 13 बिंदुओं को दुरुस्त करने का सुझाव दिया है. इसमें होमगार्ड की संख्या बढ़ाने का सुझाव भी शामिल है. वर्तमान में अस्पताल की सुरक्षा के लिए तीन पाली में 26 होमगार्ड के जवान की नियुक्ति है. एसएसपी ने होमगार्ड की संख्या बढ़ाकर 150 करने का सुझाव दिया है. इस पर अमल हुआ तो तीन पाली में 50-50 होमगार्ड जवान को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया जायेगा. एसएसपी दिये गये सुरक्षा संबंधी सुझाव के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने इस पर काम शुरू कर दिया है. एसएसपी ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमराें की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया है. सिक्योरिटी ऑडिट में उन्होंने पाया कि वर्तमान में अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की संख्या काफी कम है. कई कैमरे खराब पाये गये. खासकर महिला वार्ड में सीसीटीवी कैमरा नहीं पाया गया. विभिन्न वार्ड से लेकर ओपीडी व परिसर के विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त कैमरा लगाने के लिए स्थान चिह्नित किया गया है. इसके अलावा पूरे परिसर में बाउंड्रीवाल का निर्माण व गर्ल्स हॉस्टल की दीवार ऊंची करने का सुझाव एसएसपी ने दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है