Dhanbad News: मरीज की मौत पर एसएनएमएमसीएच में हंगामा

काेलाकुसमा के धीवर बस्ती निवासी सतीश धीवर की मौत होने के बाद शुक्रवार की शाम एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने से मरीज की मौत होने का आरोप लगा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 1:56 AM

धनबाद.

काेलाकुसमा के धीवर बस्ती निवासी सतीश धीवर की मौत होने के बाद शुक्रवार की शाम शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजन ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने से मरीज की मौत होने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान आक्रोशित भीड़ में सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट भी की. इधर सूचना मिलने पर पहुंची सारायढेला पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा दिया और मामला शांत कराया. बाद में पुलिस के समक्ष माफी नामा लिखने के बाद परिजन शव लेकर चले गए.

अज्ञात वाहन के धक्के से हुए थे घायल

सात जनवरी को कोलाकुसमा में हुई अज्ञात वाहन के धक्के से धीवर बस्ती के सतीश धीवर (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सड़क दुर्घटना में उनका बायां हाथ बुरी तरह कुचल गया था. बाद में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर हाथ को काटकर शरीर से अलग किया. उनके सिर में भी गंभीर चोट लगने के कारण उनकी स्थिति काफी नाजुक थी. अस्पताल के कैथलैब स्थित मेडिसिन वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. परिजनों के अनुसार सुबह तक सतीश धीवर की स्थिति ठीक थी. शाम लगभग सात बजे परिजन पहुंचे, तो देखा कि सतीश धीवर की सांस नहीं चल रही है. परिजनों ने इसकी सूचना अपने जानने वालों को दी. इसके बाद बस्ती से लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे.

इधर मृतक के पुत्र शिबू धीवर ने बताया कि शाम को अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि पिता की सांस नहीं चल रही है. उन्होंने इसकी सूचना वार्ड में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को दी. स्वास्थ्य कर्मी बेड के पास पहुंचे और नाक में लगे ऑक्सीजन पाइप हटा दिया. इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों से पूछने पर सभी भड़क गये और जबरन शव को ले जाने का दबाव बनाने लगे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना घरवालों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version