Dhanbad News: क्षेत्रीय राजपूत समाज के महाधिवेशन में हंगामा, चुनाव टला

मुनीडीह में आयोजित धनबाद - बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज के 10वें महाधिवेशन सह स्थापना दिवस समारोह में जमकर हंगामा हुआ. इसके कारण अधिवेशन बीच में ही समाप्त करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:50 AM

पुटकी.

मुनीडीह में गुरुवार को आयोजित धनबाद – बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज के 10वें महाधिवेशन सह स्थापना दिवस समारोह में जमकर हंगामा हुआ. इसके कारण अधिवेशन बीच में ही समाप्त करना पड़ा. कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने गलत तरीके से चुनाव कराने का आरोप केंद्रीय कमेटी पर लगाते हुए इसका जमकर विरोध किया.

मंच पर चढ़कर विरोध जताने पर बिगड़ा माहौल

बताया जाता है कि मुनीडीह स्थित राजपूत समाज के केंद्रीय कार्यालय में गुरुवार को महाधिवेशन के दौरान चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही जोन तीन के कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मंच संचालक के विरोध के साथ वक्ताओं से माइक भी छीन लिया गया. एक युवक ने मतदान पेटी हटा दी. बरडुभी पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, दुबराजडीह के मुखिया रमेश सिंह, पीएन सिंह, शिवराम सिंह, डीएल सिंह, चक्रधर सिंह समेत दर्जनों लोग मंच पर चढ़कर विरोध जताने लगे. इससे माहौल बिगड़ गया. उनका कहना था कि समाज के पांचों जोन से कुल 105 लोग जो वोट देंगे, उनका चयन गलत तरीके से किया गया है. लगातार अपील करने के बाद भी वे नये सिरे से चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे. ऐसे में केंद्रीय अध्यक्ष जन्मजेय सिंह चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर चलते बने. उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक सह सेवानिवृत्त जज रामनारायण सिंह व अन्य पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर जल्द चुनाव की अगली तिथि की घोषणा की जायेगी. बातचीत से मामला सुलझाया जायेगा. महाधिवेशन में धनबाद, बोकारो, रामगढ़ व पुरुलिया जिले के 58 गांव के प्रतिनिधि आये थे. कार्यक्रम में जीतलाल सिंह,रामचरित्र सिंह, अम्बिका सिंह, राधानाथ राय, अतुल प्रसाद, सूर्यनारायण सिंह, विष्णु सिंह, रामप्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, शिबू सिंह, दीनानाथ सिंह, रणजीत सिंह, शीतल सिंह, कामदेव सिंह, राज कुमार सिंह, शिरीष सिंह, नागेश्वर सिंह आदि थे.

ये थे चुनाव मैदान में :

पहली बार बैलेट पेपर से होने वाले केंद्रीय कमेटी के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार जन्मजेय सिंह, सूर्यनारायण सिंह व शंकर दयाल देव, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर दुर्गा प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, परमेंद्र सिंह, हाजरा सिंह, महामंत्री पद पर रंजीत सिंह ( पत्रकार ), रामविलास सिंह, सिरीश सिंह, संगठन मंत्री पद पर अंबिका प्रसाद सिंह, रघुनाथ सिंह,जगरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल सिंह, रामचरित सिंह मैदान में हैं. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन सिंह, शंकर सिंह मुखिया, राधानाथ राय, अनिल चटिया व श्रीराम चंद्र सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version