Loading election data...

dhanbad news: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

एसएनएमएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. परिजन चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:32 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

एसएनएमएमसीएच में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. लगभग दो घंटे तक इमरजेंसी में हंगामा चलता रहा. बाद में सूचना मिलने पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया. परिजनों के अनुसार गुरुवार को दिन में वे अपने मरीज मनईटांड़ निवासी पप्पू गुप्ता को लेकर एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी पहुंचे. उनके अनुसार पप्पू गुप्ता का पैर फुल गया था. वह चलते हुए अस्पताल पहुंचे थे. जांच के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया. गुरुवार की शाम लगभग चार बजे अचानक उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में भर्ती होने के बाद कोई चिकित्सक उसे देखने नहीं पहुंचा था. अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने सिर्फ दवा दी थी. आरोप है कि दवा के रिएक्शन से उसकी मौत हुई है. पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने जांच कराने की बात कही है. परिजनों के अनुसार पप्पू गुप्ता परिवार का इकलौता कमाने वाला था. वह मजदूरी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version