Dhanbad News: पेट्रोल में पानी मिलावट की शिकायत पर हंगामा
Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र सिक्स लेन पर जरमुनई स्थित शिवा पेट्रोलियम में पेट्रोल में पानी मिलने पर मंगलवार की शाम दोपहिया चालकों ने हंगामा किया.
Dhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र सिक्स लेन पर जरमुनई स्थित शिवा पेट्रोलियम में पेट्रोल में पानी मिलने पर मंगलवार की शाम दोपहिया चालकों ने हंगामा किया. काफी देर बाद समझाने व हर्जाना की बात पर भुक्तभोगी माने और वापस लौट गये. भुक्तभोगी गंगापुर निवासी अनंत टुडू व गोपाल टुडू ने बताया कि वे लोग बाइक में उक्त पंप में पेट्रोल भरवाया और घर लौट रहे थे. एक किमी तक बाइक चलाने के बाद बाइक का इंजन बंद हो गया. काफी प्रयास के बाद भी स्टार्ट नहीं हुआ तो बाइक को ठेलते हुए वापस पेट्रोल पंप पहुंचे. वहां पहले से कई बाइक वाले यही शिकायत लेकर खड़े थे. इसके बाद बाइक सवारों ने पंप में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पंप कर्मी माने. बाइक सवारों को हर्जाना दिया गया.
शिकायत की जांच करायी जायेगी : सेल्स प्रबंधक
इस संबंध में विभाग के वरीय क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. बुधवार को स्वयं जाकर मामले की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि पेट्रोल में एथनॉल की मिश्रण में गड़बड़ी या कोई और मामला हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है