SNMMCH : महिला की मौत के बाद 19 घंटे तक बाहर रखा शव, दुर्गंध आने पर परिजनों ने किया हंगामा
फर्द बयान के लिए पुलिस के नहीं पहुंचने पर भी दिखा आक्रोश, बुधवार शाम सात बजे महिला की हुई थी मौत
महिला की मौत के 19 घंटे तक शव को फ्रीजर में नहीं रखकर बाहर रखने व उससे दुर्गंध आने से नाराज परिजनों ने गुरुवार की दोपहर एसएनएमएमसीएच में काफी हंगामा किया. भौंरा सात नंबर की रहने वाली सजीना खातून (40) की मौत बुधवार की शाम एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी थी. उन्हें बुधवार की शाम चार बजे अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. शाम सात बजे उनकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार लगभग डेढ़ माह पूर्व उसने गर्भ गिराने के लिए दवा खायी थी. गर्भ का अंश पेट में ही रह गया. इससे उन्हें दर्द होने लगा. बुधवार को असहनीय दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की मौत के बाद उनके शव को मेडिसिन विभाग के बाहर रख दिया गया था. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी. गुरुवार को दोपहर दो बजे तक सरायढेला पुलिस मृत महिला के परिजनों का फर्द बयान लेने के लिए नहीं पहुंची. ऐसे में लगभग 19 घंटे तक शव को बाहर रखने के कारण उससे दुर्गंध आने लगी. इसी से नाराज परिजन हंगामा करने लगे. हालांकि, दोपहर ढाई बजे सरायढेला पुलिस पहुंची और परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है