गोविंदपुर : चापाकल के मुद्दे पर हंगामा, बैठक छोड़ निकल गये मुखिया
जल जीवन मिशन अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक में खूब हुआ हंगामा
जल जीवन मिशन अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित सभी मुखिया और जलसहिया की बैठक में खराब चापाकलों को लेकर मुखियाओं ने हंगामा किया. उन्होंने कहा है कि विभाग न तो नया चापाकल लगा रहा है और ना ही खराब चापाकलों की मरम्मत कर रहा. विभाग ने गर्मी में भी चापाकलों की मरम्मत नहीं की. केवल बैठक हो रही है. इसके बाद बीच बैठक में ही सभी मुखिया निकलकर चले गये. कनीय अभियंता कुमार आनंद ने कहा कि मुखिया और जलसहिया पर ही सिंगल विलेज स्कीम के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी है. गोविंदपुर प्रखंड के 63 स्थानों पर सोलर टंकी के द्वारा जलापूर्ति की जा रही है. कहीं-कहीं जलापूर्ति ठप हो गई है. इसी के लिए यह समीक्षा बैठक की जा रही है. बैठक में जलसहिया से सभी स्कीम की जानकारी ली गयी. मुखिया से भी सुझाव लिये गये. सभी मुखिया से स्कीम के संचालन में जनसंख्या को सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में जिला समन्वयक सुनाक्षी कुमारी, जेइ मो दानिश, हरिराम महतो, मुखिया रामकिशुन विश्वकर्मा, गोविंद प्रसाद साव, बाबूराम हेंब्रम, निमाई महतो, वीरेंद्र रजक, अख्तर अंसारी, मिहिर मंडल, अनवर अंसारी, शांतिराम रजवार, प्राण चंद्र सोरेन, सोनू मंडल, कृष्ण प्रसाद महतो, यशोदा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है