ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेने पर हंगामा, दुकानदार से मारपीट
ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेने पर हंगामा, दुकानदार से मारपीट
निरसा. निरसा थाना क्षेत्र के भलजोड़िया स्थित दुर्गा मंडल के वैरायटी स्टोर में मंगलवार की रात कुछ मनबढ़ु युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेने पर हंगामा किया. इस दौरान तीन युवकों ने दुकानदार व उनके बच्चों से मारपीट व नोकझोंक की. सूचना पाकर दुकानदार के घर वाले पहुंचे, तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की. युवकों ने अपने कुछ साथियों को बुला कर दुकान में तोड़फोड़ की. मारपीट में दुकानदार का पुत्र घायल हो गया. इस दौरान हो-हंगामा होते देख आसपास के लोग जुटे तो मारपीट करने वाले भाग गये. घटना से भलजोड़िया के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने निरसा पुलिस को घटना की सूचना दी. दुकानदार ने निरसा थाना में शिकायत की है.
साइबर अपराध के कारण कई दुकानदारों का खाता है फ्रिजनिरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार के करीब एक दर्जन दुकानों में साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट किये जाने से बैंक ने उन दुकानदारों का खाता फ्रिज कर दिया है. इसके कारण निरसा के दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट लेने से कतरा रहे हैं.
इस संबंध में निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने कहा कि दुकान में उपद्रव मचाने वाले युवक साइबर अपराधी किस्म के हैं. पुलिस ऐसे युवकों पर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है