बैठक में अधिकारियों के विलंब से पहुंचने पर हंगामा
निरसा में पंचायत समिति की बैठक में कई समस्याओं के निदान पर बनी सहमति
निरसा में पंचायत समिति की बैठक में कई समस्याओं के निदान पर बनी सहमति निरसा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख आशा कुमारी दास की अध्यक्षता में हुई. धन्यवाद ज्ञापन अमन चौरसिया ने किया. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी तीन घंटे देर से पहुंचने पर सदस्यों ने काफी हो हंगामा किया. सदस्यों ने रांगामाटी धर्मपुर प्रावि का जलमीनार खराब रहने पर बच्चों को पीने का पानी एवं खाना बनाने में हो रही दिक्कत का मामला उठाया. गुरुजी क्रेडिट कार्ड का संतोषजनक प्रगति नहीं होने, छात्रों को इसका लाभ नहीं मिलने, बरसात में ब्लीचिंग पाउडर एवं फिनाइल का छिड़काव करने की मांग की. सिजुआ का एंबुलेंस कोरोना कल में चिरकुंडा नगर परिषद ले जाने के बाद वापस नहीं लाने, एमपीएल द्वारा आवंटित एंबुलेंस का परिचालन फंड स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं रहने पर प्रचलन नहीं होने, प्रखंड द्वारा निर्मित दुकानों का भाड़ा का निर्धारण कमेटी बनाकर शीघ्र निर्धारित करने व अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में बैठक में बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, अर्जुन भुंइया, पायल कुमारी, चुन्नी देवी, रिंकू गोप, सौरभ महतो, हीरालाल सिंह, संजय बाउरी व अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है