– भागा के विनय गर्ग को यूपीएससी में 715वां रैंक
भागा के युवक ने यूपीएससी मे पायी सफलता
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 10:12 PM
जोड़ापोखर
. डी-नोबिली स्कूल डिगवाडीह के पासआउट छात्र भागा निवासी विनय गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में 715वां रैंक प्राप्त कर स्कूल व पूरी झरिया का नाम रोशन किया है. विनय के पिता घनश्याम गर्ग, मां रेखा गर्ग, दादा इंद्रसेन पंसारी, दादी कमला देवी प्रसन्नता से फुले नहीं समा रहे हैं. विनय की बहन श्वेता गर्ग ने बताया है कि विनय ने 10वीं की परीक्षा वर्ष 2011 में 78 प्रतिशत अंक, इंटर विज्ञान में 87 प्रतिशत अंक के साथ पास किया था. 2017 में आसनसोल में इंजीनियरिंग से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक किया. उसके बाद दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. पिछली बार परीक्षा नहीं निकाल पाया था. छोटा भाई मोहित भी दिल्ली में रह कर इंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा है. बहन श्वेता भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. विनय गर्ग की मां गृहिणी है. विनय ने दूरभाष पर बताया है कि जल्द ही उसकी मंसूरी में ट्रेनिंग होने वाली है.