Loading election data...

dhanbadnews: ऊर्जा मित्रों की हड़ताल खत्म, आज से शुरू होगी बिलिंग

बिलिंग एजेंसी ने ऊर्जा मित्रों को बकाया वेतन का भुगतान किया. इसके साथ ही दो माह से चल रही ऊर्जा मित्रों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:26 AM
an image

धनबाद.

दो माह से चल रही ऊर्जा मित्रों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी. दो माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के आह्वान पर जेबीवीएनएल, धनबाद सर्किल के ऊर्जा मित्र हड़ताल पर थे. ऐसे में धनबाद में बिलिंग का काम ठप हो गया था. लोगों को दो माह से बिजली का बिल नहीं मिल रहा था. बिलिंग एजेंसी ने गुरुवार को ऊर्जा मित्रों की दो माह की बकाया राशि उनके बैंक खाते में भेज दी. इसके बाद संघ ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी. शुक्रवार से धनबाद में बिलिंग व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. फिर लोगों को बिजली बिल मिलना शुरू हो जायेगा.

हड़ताल के कारण जेबीवीएनएल के 100 करोड़ रुपये फंसे :

जेबीवीएनएल, धनबाद एरिया बोर्ड में लगभग पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं. इनसे बिजली बिल के रूप में विभाग को हर माह लगभग 50 करोड़ रुपये राजस्व मिलता है. दो माह से बिलिंग का काम ठप होने से जेबीवीएनएल का 100 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व उपभोक्ताओं के पास फंसा है.

अब, दो माह का बिल एक साथ जमा करने की चुनौती:

सितंबर से धनबाद में बिलिंग व्यवस्था ठप है. दो माह से लोगों को बिजली बिल नहीं मिला है. अब उपभोक्ताओं को दो माह का बिजली बिल थमाया जायेगा. ऐसे में उपभोक्ताओं के समक्ष दो माह का बिजली बिल एक मुश्त जमा करने की चुनौती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version