Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच : यूरोलॉजी व सर्जिकल गेस्ट्राेएंट्रोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू
मंगलवार व शनिवार को यूरोलॉजी एवं बुधवार व शुक्रवार को सर्जिकल गेस्ट्राेएंट्रोलॉजी की ओपीडी सेवा
एसएनएमएमसीएच में यूरोलॉजी व सर्जिकल गेस्ट्राेएंट्रोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. स्पेशियलिटी ओपीडी के तहत दो विशेषज्ञों के सहारे विभाग की ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. धनबाद के मरीज प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार व शनिवार को यूरोलॉजी ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं, जबकि सप्ताह के हर बुधवार व शुक्रवार को सर्जिकल गेस्ट्राेएंट्रोलॉजी की ओपीडी सेवी मिलेगी. दोनों विभागों के लिए चिकित्सक नियुक्त कर दिये गये हैं. यूरोलॉजी विभाग में मंगलवार को डॉ आफताब अहमद व शनिवार को डॉ जितेंद्र रंजन चिकित्सकीय परामर्श देंगे, तो सर्जिकल गेस्ट्राेएंट्रोलॉजी के ओपीडी का संचालन डॉ विष्णु सिंह मुंडा कर रहे हैं. एसएनएमएमसीएच की ओपीडी बिल्डिंग स्थित कमरा नंबर 26 में स्पेशियलिटी ओपीडी का संचालन हो रहा है.
पहले से संचालित है न्यूरो सर्जरी व ऑन्कोलॉजी ओपीडी :
इससे पहले अस्पताल में न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग की ओपीडी सेवा शुरू की जा चुकी है. सप्ताह के हर सोमवार व गुरुवार को न्यूरोसर्जरी ओपीडी संचालित हो रहा है. इसमें डॉ राजेश कुमार सिंह न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी ओपीडी में डॉ संदीप कपूर वर्मा चिकित्सीय परामर्श दे रहे हैं. पूर्व में एसएनएमएमसीएच के समीप बनी सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू की गयी थी. सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग से रजिस्ट्रेशन काउंटर दूर होने के कारण बाद में इसे एसएनएमएमसीएच के ओपीडी स्थित कमरा नंबर 26 में शिफ्ट कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है