14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: चादरपोशी के साथ लोयाबाद में उर्स शुरू

Dhanbad News:लोयाबाद में हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा का 87वां उर्स मुबारक बुधवार से शुरू हो गया. चादरपोशी जुलूस में धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया.

Dhanbad News:चादरपोशी के साथ कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम) का 87वां उर्स मुबारक बुधवार को लोयाबाद में शुरू हो गया. चादरपोशी जुलूस में सभी संप्रदाय के लोगों ने भाग लिया. चादरपोशी के दौरान कव्वालों ने “अजीज शाह बाबा की चदरिया नेक लगेला, दीवाना हो गया अजीज शाह का, डरता नहीं मस्ताना अजीज शाह का” नात व मनकबत पेश कर खूब वाहवाही लूटी.

मुस्लिम कमेटी ने निकाला जुलूस

जुलूस मुस्लिम कमेटी इलाका लोयाबाद की ओर से कार्यालय से निकाला गया. कमेटी के सदर इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी अपने सर पर बाबा की चादर लेकर निकले थे. जुलूस मोड़ से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोयाबाद छह नंबर स्थित बाबा के दरबार पहुंचा, जहां चादरपोशी की गयी. चादरपोशी में जयप्रकाश पांडेय, बिजेन्द्र पासवान, राजेन्द्र पासवान, प्रदीप गुप्ता, गणेश साव, हाजी अब्दुल रउफ, शाहरूख खान, सिकंदर आजम, मो जमाल, मो इलम बरदार, मो जमील अंसारी, जावेद अफसर, शान मोहम्मद आदि मौजूद थे. दरबार में देश के अमन व सलामती की दुआएं मांगी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें