Dhanbad News : शृंगार, वीर व हास्य रस से ओतप्रोत नाटक उर्वशी का हुआ मंचन
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय व कला निकेतन के संयुक्त कार्यक्रम, भावपूर्ण उर्वशी नाटक देख खुश हुए दर्शक
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय व कला निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में महाकवि कालिदास द्वारा विरचित संस्कृत नाटक ””उर्वशी”” का हिन्दी में रूपांतरित पूर्णकालिक नाटक का मंचन बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा के निर्देशन में भूली के योग केंद्र बी ब्लॉक में किया गया. शृंगार रस, वीर रस, हास्य रस व नृत्य-संगीत से ओतप्रोत यह नाटक पांच अंकों में प्रस्तुत किया गया. इसे पात्रों द्वारा प्रेम- प्रसंग की प्रगाढ़ता के तरीके से मंचन किया गया.
विधायक ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन :
कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. धनबाद विधायक राज सिन्हा को कला निकेतन के नाट्य निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. नाटक में जीवंत अभिनय करने वाले कलाकारों में शैव्या सहाय, आकाश सहाय, दीपक पंडित, क्रान पासवान, धर्मवीर कुमार, नित्या सहाय, कुलसुम, प्रेम कुमार, राकेश कुमार, रिया कुमारी गुप्ता, मुस्कान सिन्हा, दिव्या सहाय, अनुराधा श्रीवास्तव, सतीश पासवान, निशांत कुमार, मुरलीधर महतो, अंकित कुमार, प्रथम कुमार, नूतन सिन्हा आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है