वरीय संवाददाता, धनबाद,
मानसून के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों से निबटने के लिए बीसीसीएल में विभिन्न स्तरों पर काफी पहले से ही तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में मानसून के आगमन से पहले कंपनी के विजिलेंस विभाग द्वारा एक टीम गठित कर शनिवार को कंपनी के विभिन्न कोलियरी और परियोजनाएं के कोयला परिवहन मार्गों और हॉल रोड का निरीक्षण किया गया. टीम ने पूर्वी झरिया, लोदना और बस्ताकोला क्षेत्रों में निरीक्षण कर संबंधित कोलियरी प्रबंधन को जरूरी सलाह और सुझाव भी दिये. अधिकांश परियोजनाओं में कोयला परिवहन मार्ग ठीक स्थित में हैं और जहां भी आवश्यक है, वहां मरम्मत का काम चल रहा है. उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इस संदर्भ में कई उपयोगी कदम उठाए गये है. कोयला परिवहन मार्गों का विशेष अध्ययन कराने और उपयोगी सलाह के लिए कंपनी प्रबंधन बीआइटी सिंदरी के साथ बात कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है