आइआइटी आइएसएम के गोल्डन जुबली हॉल में गुरुवार को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आये 50 युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. पांच दिवसीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को देश की विविधता में एकता का अनुभव कराता है और उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षेत्रों में जागरूक बनाता है. कार्यक्रम में प्रो एमके सिंह (डीन अकादमिक), प्रो एसके गुप्ता (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) और प्रो संजीव आनंद साहू (युवा संगम के झारखंड राज्य नोडल अधिकारी ने भी अपने विचार साझा किये. युवाओं का दल 17 जनवरी को वह राजभवन का दौरा करेगा और 18 जनवरी को झारक्राफ्ट सेंटर, पहाड़ी मंदिर और रांची के अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे. 19 जनवरी को लॉन्गवाल गैलरी का भ्रमण और सेंटर फॉर सोसाइटल मिशन (सीएसएम) द्वारा अपनाये गये गांवों का दौरा कार्यक्रम है. 20 जनवरी को धनबाद की प्रसिद्ध कोयला खदानों का दौरा होगा. इसमें बीसीसीएल द्वारा संचालित लोदना और मुनीडीह कोल माइंस शामिल है. दल 21 जनवरी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का दौरा करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है