23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news: स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे के लिए टीकाकरण जरूरी : उपायुक्त

उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को होटल सोनोटेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीवी 14 वैलेंट समारोह का आयोजन किया गया.

धनबाद.

धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को होटल सोनोटेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीवी 14 वैलेंट समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नियमित टीकाकरण, वीपीडी व एईएफआई निगरानी और प्रतिक्रिया संशोधित दिशानिर्देश पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए. सभी स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जाना चाहिए और उसका जमीनी स्तर पर उत्तम निष्पादन करना चाहिए. बैठक में उपायुक्त ने नियमित टीकाकरण, टीकाकरण से रोके जाने वाली बीमारियां, टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआइ) सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की. इस अवसर पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि इस साल नवंबर तक टीकाकरण में धनबाद जिले की उपलब्धि लगभग 96 प्रतिशत है व हेपेटाइटिस बी में 94 प्रतिशत है. मौके पर बच्चों को न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन के 14 वैलेंट का टिका लगाया गया. समारोह में ईएफआइ सर्विलांस एंड रिस्पांस नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सनयाल, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डॉ रवि रंजन झा, डॉ सुनिल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें