इंदिरा चौक झरिया में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है. इसकी सूचना पाकर शनिवार को कांग्रेसियों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों को गिरफ्तार करने व प्रतिमा को यथा ति स्थापित करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गयी. मौके पर पहुंचे झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने कहा कि तुरंत प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसा कुकृत्य करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. इस आश्वासन के बाद जाम व कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया. सड़क जाम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि झरिया पुलिस प्रतिमा खंडित करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे, अन्यथा झरिया को बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि इस घटना से कांग्रेस के कार्यकता बहुत आक्रोश में हैं, 24 घंटा के अंदर पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी उग्र आंदोलन किया जायेगा. धनरा में किशोर कुमार, झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रतनेश यादव, प्रीतम रवानी, पिंटू तुरी, रवि सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा, अब्दुल करीम अंसारी, फैज अहमद, राजा अंसारी, निशार अहमद, कुंदन कुमार मोदक, राजीव पांडेय, राकेश मिश्रा, राकेश पासवान, सूरज वर्मा, संजीव सिंह, गोलू पासवान सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे. इधर, झरिया विधायक के प्रतिनिधि सूरज सिंह भी पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. थानेदार से फोन पर बात की और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है